यीशु ने क्या किया था?

जब यीशु बपतिस्मा लेने के लिए यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के पास पहुँचा, तो यूहन्ना ने आरम्भ में उसे रोका। परन्तु यीशु ने यह कहकर उत्तर दिया कि अब तो हमें “इसी प्रकार सारी धार्मिकता को पूर्ण करें।” (मत्ती 3:15) यह कार्य- और इसके जैसे अन्य कार्य- इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं? अधिकांश मसीही ख्रीष्ट के प्रायश्चित रुपी बलिदान के महत्व और पुनरुत्थान के महत्व को समझते हैं। परन्तु कितने लोग उस जीवन के महत्व को समझते हैं जो यीशु ने दुखभोग के मुकुट को धारण करने के सप्ताहों से पहले जिया था? इस शिक्षण श्रृंखला में, आर. सी. स्प्रोल उस भेद से पर्दा उठाते हैं कि ख्रीष्ट के लिए “दूसरा आदम” होने का क्या अर्थ है - और आज के विश्वासियों के लिए इसका क्या अर्थ है। ”


देहधारण

01_Screen Shot 2020-11-20 at 12.24.08 PM
अधिकतर, हमें ख्रीष्ट के कार्य को कोई ऐसा कार्य समझते हैं जो उसके लगभग तीस वर्ष की आयु में यरदन नदी में बपतिस्मा लेने के बाद आरम्भ हुआ था।

बचपन के स्तुति-गान

02_Screen Shot 2021-05-21 at 9.03.37 AM
समस्त पुराने नियम में, परमेश्वर के बड़े छुटकारे के कार्यों का उत्सव गीतों के द्वारा मनाया जाता था। निर्गमन 15 में मूसा के भजन में इस्राएल के मिस्र से छुटकारे का उत्सव मनाया गया है।

बालक यीशु मंदिर में

03_Screen Shot 2021-05-21 at 8.29.51 AM
नया नियम हमें यीशु के जन्म और उसकी सेवकाई के आरम्भ के बीच के वर्षों के बारे में बहुत कम बताता है। लूका के सुसमाचार में एक महत्वपूर्ण वृत्तान्त उपस्थित है।

बपतिस्मा

04_Screen Shot 2021-05-14 at 9.12.02 AM
चार सौ वर्षों के मौन के बाद, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के आगमन से इस्राएल में नबूवत का वचन फिर से सुनाई देने लगा। वह आया, और समस्त इस्राएल को पश्चाताप करने और बपतिस्मा लेने के लिए बुलाया।

परीक्षा

05_Screen Shot 2021-05-14 at 9.02.49 AM
उसके बपतिस्मे के तुरन्त बाद, यीशु को जंगल में ले जाया गया ताकि शैतान द्वारा उसकी परीक्षा हो। हमें यहाँ न केवल जंगल में इस्राएल के परखे जाने की बातें स्मरण दिलाई गई है, किन्तु मूल परीक्षा— यानी आदम की परीक्षा के बारे में भी स्मरण दिलाया गया है।

रूपान्तर

06_Screen Shot 2021-05-14 at 10.05.38 AM
यूहन्ना रचित सुसमाचार के आरम्भ में, प्रेरित घोषणा करता है, “और वचन देहधारी हुआ; और हमारे बीच में निवास किया, और हम ने उसकी ऐसी महिमा देखी।

विजय प्रवेश

07_Screen Shot 2021-05-21 at 11.12.07 AM
जब “गलील के नासरत के नबी यीशु ने” विजयी रूप से यरूशलेम में प्रवेश किया, तो उसने पुराने नियम की उस प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए ऐसा किया जो यह थी।

अंतिम भोज

08_Screen Shot 2021-05-14 at 9.31.51 AM
पुराने नियम में, फसह के मेमने ने परमेश्वर के लोगों को अविश्वासी मिस्रियों से अलग किया था। फसह ने मिस्र से इस्राएल के छुटकारे को भी चिह्नित किया था। पुराने नियम के नबियों ने एक नए निर्गमन के सन्दर्भ में इस्राएल के भविष्य के छुटकारे का वर्णन किया था।

क्रूसीकरण

09_Screen Shot 2021-05-14 at 9.46.55 AM
ख्रीष्ट के छुटकारे के कार्य की पराकाष्ठा तब घटित हुई थी जब यीशु को क्रूस पर चढ़ा दिया गया था और उसने हमारे लिए निर्धारित दण्ड को उठा लिया। उसका क्रूस पर चढ़ाया जाना प्रायश्चित का कार्य था।

पुनरुत्थान

10_Screen Shot 2021-02-01 at 11.05.45 AM
यीशु के क्रूस पर मरने के बाद यहूदी और रोमी अगुवों ने सम्भवतः राहत की सांस ली होगी। अन्तः उन्हें उस मनुष्य से छुटकारा मिल गया था जिसने उनकी बुराई और पाखंड को उजागर कर दिया था।

स्वर्गारोहण

11_Screen Shot 2021-05-21 at 11.25.38 AM
ख्रीष्ट यीशु के जन्म, मृत्यु, पुनरुत्थान और दूसरे आगमन के बारे में सोचते हुए बहुत समय बिताते हैं, परन्तु अधिकतर ख्रीष्ट के स्वर्गारोहण को अनदेखा कर दिया जाता है।

पुनरागमन

12_Screen Shot 2021-05-14 at 9.57.42 AM
ख्रीष्ट के स्वर्गारोहण के समय शिष्यों से प्रतिज्ञा की गई थी कि यीशु फिर से आएगा, और ख्रीष्ट का दूसरा आगमन उसी समय से कलीसिया की धन्य आशा रहा है। दूसरा आगमन बड़े विवाद का स्रोत भी रहा है।