परीक्षा

उसके बपतिस्मे के तुरन्त बाद, यीशु को जंगल में ले जाया गया ताकि शैतान द्वारा उसकी परीक्षा हो। हमें यहाँ न केवल जंगल में इस्राएल के परखे जाने की बातें स्मरण दिलाई गई है, किन्तु मूल परीक्षा— यानी आदम की परीक्षा के बारे में भी स्मरण दिलाया गया है। इस उपदेश में डॉ. आर. सी. स्प्रोल पहले आदम और दूसरे आदम की परीक्षाओं की तुलना करते हैं और उनके बीच के अन्तर समझाते हुए बताते हैं कि कैसे प्रत्येक परीक्षा के परिणाम इस बात पर निर्भर थे कि परमेश्वर के वचन पर भरोसा रखा गया था या नहीं।