अंतिम भोज

पुराने नियम में, फसह के मेमने ने परमेश्वर के लोगों को अविश्वासी मिस्रियों से अलग किया था। फसह ने मिस्र से इस्राएल के छुटकारे को भी चिह्नित किया था। पुराने नियम के नबियों ने एक नए निर्गमन के सन्दर्भ में इस्राएल के भविष्य के छुटकारे का वर्णन किया था। इस उपदेश में डॉ. आर. सी. स्प्रोल प्रभु भोज पर ध्यान देते हैं और दर्शाते हैं कि कैसे इस भोज में ख्रीष्ट हमारे फसह के मेमने का प्रतीक है जो उस बड़े निर्गमन के आगमन, अर्थात पाप और मृत्यु के दासत्व से छुटकारे का चिह्न है।