जीवन के जल की नदियाँ

नई वाचा के विश्वासियों को आत्मा की इतनी अधिक भरपूरी प्राप्त है कि कई बार हमें पुरानी वाचा के विश्वासियों की दशा को समझने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आत्मा ने उसके प्रकटीकरण की भरपूरी को रोक दिया, और केवल कुछ लोगों ने ही उसकी भलाई के सर्वोच्च प्रकाशन का अनुभव किया था। यद्यपि यह विश्वास और आराधना के लिए पर्याप्त से अधिक था, नई वाचा के विश्वासियों को यीशु ख्रीष्ट के मुख में सर्वशक्तिमान परमेश्वर को देखने का आश्चर्यजनक सौभाग्य का आनन्द मिलता है। यीशु ने इस आशीष की प्रतिज्ञा की थी, और उसने पिन्तेकुस्त में अपनी प्रतिज्ञा को पूरा किया, यह ऐसी निराली घटना है जिसमें उसने अपनी कलीसिया पर जीवन जल की नदियों के समान अपनी आत्मा को उण्डेला था।