पवित्र आत्मा कौन है?

हालाँकि पवित्र आत्मा कई बार त्रिएकता के भुला दिए गए जन के रूप में दिखाई देता है, फिर भी उसकी उपस्थिति और कार्य को छुटकारे के सम्पूर्ण इतिहास में देखा जा सकता है। बारह-संदेशों की इस श्रृंखला में, डॉ. सिंक्लेयर फर्गसन पवित्रशास्त्र के माध्यम से त्रिएकता के तीसरे जन के कार्य की खोज करते हैं — अर्थात् सृष्टि से लेकर ख्रीष्ट के कार्य तथा आज हमारे मनों में उसके वास करने तक। अध्ययन के दौरान, वह उस महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हैं जिसमें होकर पवित्र आत्मा सेवा करता है। फर्गसन का लक्ष्य पवित्र आत्मा को एक जन के रूप में जानने और इसके साथ ही, उसकी सामर्थ्य और हमारे भीतर उसके कार्य को जानने में हमारी सहायता करना है।


व्याख्यान 1: अव्यवस्था में व्यवस्था

1920x1080_01_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
बहुत से मसीहियों ने या तो या यह वाक्य सुना है, या इसे धीरे से कहा भी है कि, “पवित्र आत्मा त्रिएकता का भुला दिया गया जन है।” यह दावा आज कलीसिया की वास्तविक समस्या से चूक जाता है, एक ऐसी समस्या जो पिछली पीढ़ियों में उपस्थित नहीं था। मसीही पवित्र आत्मा के बारे में जानते हैं, परन्तु, पिता या पुत्र के विपरीत, वे वास्तव में यह नहीं जानते कि पवित्र आत्मा कौन है।

व्याख्यान 2: परमेश्वर का मुख

1920x1080_02_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
बहुत से लोगों ने विभिन्न समयों पर और विभिन्न रीतियों से दावा किया है कि पुराने नियम का परमेश्वर और नए नियम का परमेश्वर एक जैसा नहीं है। दुःख की बात यह है, कि इस दावे में परमेश्वर के स्वभाव और उद्देश्यों को गलत ढंग से समझा गया है। परमेश्वर अपरिवर्तनीय है: वह अपने स्वभाव, चरित्र, इच्छा, या उद्देश्यों में बदलाव नहीं करता।

व्याख्यान 3: यहोवा का आत्मा

1920x1080_03_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
इस बात की अधिक सम्भावना बनी रहती है कि हम आत्मा को एक ऐसा अव्यक्तिगत बल समझ बैठें जो मशीनी रूप से परमेश्वर के उद्देश्यों को पूरा करता है। हालाँकि, बाइबल इसकी भिन्न छवी बनाती है, और लोगों ने आत्मा को अव्यक्तिगत के अतिरिक्त हर प्रकार से चित्रित किया है।

व्याख्यान 4: अन्तर्वास करना

1920x1080_04_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
जंगल में यीशु ने जिन परीक्षाओं को सहा, वे सबसे कठिन परिस्थितियों के सामने यीशु की धर्मी दृढ़ता के उल्लेखनीय वृत्तान्त हैं। पिता की स्वीकृति और उसके बपतिस्मा में आत्मा के अभिषेक को प्राप्त करने के बाद, यीशु, दुर्बलता और पीड़ा में भी वहाँ सफल रहा जहाँ हमारा पिता, पहला आदम असफल हो गया था।

व्याख्यान 5: त्रिएकता की सहभागिता

1920x1080_05_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
सहभागिता मसीहियों और गैर मसीहियों के जीवन में समान रूप से एक बड़ी भूमिका निभाती है। ऐसे मित्रों और प्रियजनों का होना अद्भुत होता है जिनके साथ आप बिना भय, तिरस्कार और विरोध के अपने मन की भीतरी हलचल को प्रकट कर सकते हैं।

व्याख्यान 6: थामने वाला

1920x1080_06_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
कलवरी के क्रूस पर यीशु का चित्र इतिहास के सबसे अकेले मनुष्य का चित्र है। वह लटका हुआ मर रहा था, अपने पिता के क्रोध का सामना कर रहा था क्योंकि उसने संसार के पापों को उठा लिया था। ये पाप उसके अपने नहीं थे,

व्याख्यान 7: जीवन के जल की नदियाँ

1920x1080_07_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
नई वाचा के विश्वासियों को आत्मा की इतनी अधिक भरपूरी प्राप्त है कि कई बार हमें पुरानी वाचा के विश्वासियों की दशा को समझने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आत्मा ने उसके प्रकटीकरण की भरपूरी को रोक दिया,

व्याख्यान 8: स्वर्गीय जन्म

1920x1080_08_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
जो लोग विश्वास नहीं करते, उन्हें सुसमाचार का संदेश बोझिल और बेड़ियों वाला लग सकता है। फिर भी, यह सच्चाई से दूर नहीं है। आत्मा का नया जन्म विश्वासियों को ख्रीष्ट के प्रति अपने प्रेम को बदलने और उस पर विश्वास करने के लिए स्वतंत्र करता है।

व्याख्यान 9: स्वर्गीय सहायक

1920x1080_09_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
यीशु के साथ चलने, बैठने और भोजन करने के विचार से मसीहियों को बड़ा आनन्द मिलता है, और उसकी शारीरिक अनुपस्थिति हमारे भीतर उसकी उपस्थिति में रहने की इच्छा को उत्पन्न करती है। जिस प्रकार यह विचार और इच्छा अद्भुत है उसी प्रकार हमें इस सच्चाई को अनदेखा नहीं करना चाहिए कि यीशु ने एक और सहायक को भेजा है।

व्याख्यान 10: आत्मा में चलना

1920x1080_10_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
पवित्रशास्त्र स्पष्ट और अस्पष्ट दोनों ही रूप में आत्मा को कई पदवियाँ प्रदान करता है। वह हमारा शान्तिदाता, सहायक, और ऐसा जन है जो हमारे मनों को नया जीवन प्रदान करता है और मिट्टी में जान डालता है। फिर भी, एक ऐसी पदवी है जिस पर हम केवल उसकी अच्छी जानकारी होने के कारण उस पर ध्यान नहीं देते हैं: आत्मा पवित्र आत्मा है।

व्याख्यान 11: भीतरी कराहना

1920x1080_11_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
सभी मसीही अपने जीवन में पूर्ण स्थायी बहाली की प्रतिज्ञा और पाप के साथ संघर्ष की वर्तमान अवस्था के बीच तनाव का सामना करते हैं। फिर भी, यह स्मरण रखना महत्वपूर्ण है कि यदि हमें अकेला और असहाय छोड़ दिया जाए, तो हमारी ओर से कोई संघर्ष नहीं होगा, हम केवल असफल ही होंगे।

व्याख्यान 12: पुत्रत्व का आत्मा

1920x1080_12_WhoistheHolySpirit_WebScreenShot_Thumbnail
बच्चों को अपने माता-पिता की आवश्यकता होती है। फिर भी, कुछ निश्चित समय पर, यह आवश्यकता बढ़ जाती है। इनमें से अधिकांश मामलों में संकट और पीड़ा सम्मिलित है। जब पौलुस परमेश्वर के पुत्रों का अपने पिता की दुहाई देने की बात करता है, तो उसके मन में ऐसे ही समयों का ध्यान है।