परिचय
सच्ची क्षमा कैसी दिखती है?
4 अप्रैल 2025
अधर्मी न्यायाधीश का दृष्टान्त
20 जुलाई 2025
सच्ची क्षमा कैसी दिखती है?
4 अप्रैल 2025
अधर्मी न्यायाधीश का दृष्टान्त
20 जुलाई 2025

परिचय

परिचय

वह धरती पर आज तक हुआ सबसे महान शिक्षक था। लोग दूर-दूर से आकर उसे उपदेश देते हुए और उसके दृष्टान्तों बताते हुए सुनने के लिए इकट्ठा होते थे। परन्तु दृष्टान्त क्या है और यीशु ने उनका प्रयोग क्यों किया? इस श्रृंखला के पहले भाग में, आर. सी. स्प्रोल इन प्रश्नों के उत्तर देते हैं और वे हमें यीशु की ग्यारह प्रसिद्ध कहानियों की उनकी यात्रा के लिए तैयार करते हैं।

आर.सी. स्प्रोल
आर.सी. स्प्रोल
डॉ. आर.सी. स्प्रोल लिग्नेएर मिनिस्ट्रीज़ के संस्थापक, सैनफर्ड फ्लॉरिडा में सेंट ऐन्ड्रूज़ चैपल के पहले प्रचार और शिक्षण के सेवक, तथा रेफर्मेशन बाइबल कॉलेज के पहले कुलाधिपति थे। वह सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक थे, जिसमें द होलीनेस ऑफ गॉड भी सम्मिलित है।