विश्वास क्या है?
13 जून 2024कलीसिया क्या है?
जब कलीसिया शब्द का उल्लेख किया जाता है, कई लोग किसी भवन के विषय में सोचते हैं। अन्य लोग किसी धार्मिक-सम्प्रदाय के विषय में सोचते हैं। परन्तु कलीसिया इन सब से कहीं बढ़कर है।
इस पुस्तिका में, डॉ. आर. सी. स्प्रोल समझाते हैं कि कलीसिया लोगों का समूह है, न कि एक भवन। ये मसीही लोग ही परमेश्वर के विश्वव्यापी परिवार को बनाते हैं और इन्हें ऐसा जीवन जीने के लिए बुलाया गया है जिसके द्वारा परमेश्वर की महिमा हो। कलीसिया के सबसे आरम्भिक विश्वास-वचन से आरम्भ करते हुए, डॉ. स्प्रोल “एक, पवित्र, कैथोलिक, और प्रेरितीय” कलीसिया पर गहराई से ध्यान देते हैं।