विश्वास क्या है?
13 जून 2024
दुःख द्वारा अचम्भित
24 जनवरी 2025
विश्वास क्या है?
13 जून 2024
दुःख द्वारा अचम्भित
24 जनवरी 2025

कलीसिया क्या है?

जब कलीसिया शब्द का उल्लेख किया जाता है, कई लोग किसी भवन के विषय में सोचते हैं। अन्य लोग किसी धार्मिक-सम्प्रदाय के विषय में सोचते हैं। परन्तु कलीसिया इन सब से कहीं बढ़कर है।

इस पुस्तिका में, डॉ. आर. सी. स्प्रोल समझाते हैं कि कलीसिया लोगों का समूह है, न कि एक भवन। ये मसीही लोग ही परमेश्वर के विश्वव्यापी परिवार को बनाते हैं और इन्हें ऐसा जीवन जीने के लिए बुलाया गया है जिसके द्वारा परमेश्वर की महिमा हो। कलीसिया के सबसे आरम्भिक विश्वास-वचन से आरम्भ करते हुए, डॉ. स्प्रोल “एक, पवित्र, कैथोलिक, और प्रेरितीय” कलीसिया पर गहराई से ध्यान देते हैं।


डॉ. आर.सी. स्प्रोल

डॉ. आर.सी. स्प्रोल द्वारा लिखी गई यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, मसीहियों और विचारशील जिज्ञासुओं द्वारा प्रायः पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर प्रस्तुत करती है।

लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
हम डॉ. आर.सी. स्प्रोल का का शिक्षण साहचर्य हैं। हमारा अस्तित्व है ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।