
कलीसिया क्या है?
13 जून 2024दुःख द्वारा अचम्भित

इस पुस्तक में, डॉ. आर.सी. स्प्रोल कहते हैं कि हमें दुःख द्वारा अचम्भित नहीं होना चाहिए; इसके विपरीत इस जीवन में हमें पीड़ा और दुःख की अपेक्षा करनी चाहिए। कुछ लोगों को वास्तव में दुःख उठाने की “बुलाहट” दी जाती है, और हम सब को मृत्यु में परम दुःख का सामना करने के लिए बुलाया गया है। परमेश्वर अपने वचन में प्रतिज्ञा करता है कि हमारे जीवन में कठिन समय आएँगे, पर वह यह भी प्रतिज्ञा करता है कि वह हमारी भलाई और उसकी महिमा के लिए दुःखों को हम पर आने देता है, और कि वह कभी भी हमें उतना अधिक नहीं देता है कि हम उसकी सहायता के साथ उसे सह न पाएँ।
डॉ. आर.सी. स्प्रोल
डॉ. आर.सी. स्प्रोल लिग्नेएर मिनिस्ट्रीज़ के संस्थापक, सैनफर्ड फ्लॉरिडा में सेंट ऐन्ड्रूज़ चैपल के पहले प्रचार और शिक्षण के सेवक, तथा रेफर्मेशन बाइबल कॉलेज के पहले कुलाधिपति थे। वह सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक थे, जिसमें द होलीनेस ऑफ गॉड भी सम्मिलित है।