24 जनवरी 2025
डॉ. स्प्रोल उनको, जो दुःख में से होकर जा रहे हैं और उनको जो दुःख सहने वालों की सेवा करते हैं, ठोस बाइबलीय परामर्श और सान्त्वना देते हैं, ऐसा परामर्श जो विश्वासियों की सहायता करे कि वे परीक्षा के समयों में एक ऐसे परमेश्वर में स्थिर रहें जो प्रेमी और भला दोनों है।