यद्यपि यीशु के विषय में अनेक विचार है किन्तु उसको सच्चाई से समझने के लिए हमें बाइबल में देखना होगा। इस पुस्तिका में डॉ. आर.सी. स्प्रोल बाइबलीय वृतान्त की जाँच करते हुए परमेश्वर के पुत्र के रूप में ख्रीष्ट का एक विश्वसनीय रूपचित्र प्रस्तुत करते हैं।
डॉ. आर.सी. स्प्रोल द्वारा लिखी गई यह अति महत्वपूर्ण प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला, मसीहियों और विचारशील जिज्ञासुओं द्वारा प्रायः पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर प्रस्तुत करती है।