21 दिसम्बर 2021
“काल्पनिक बगीचा जिनमें वास्तविक मेंढक हैं।” इस प्रकार एक लेखक ने यीशु के दृष्टान्तों का वर्णन किया है। वे कल्पनाशील कहानियाँ हैं, परन्तु वे वास्तविक जीवन से सम्बन्ध रखती हैं। वे काल्पनिक बगीचे हैं, परन्तु उनमें वास्तविक मेंढक हैं। प्रायः वे मेंढक हम होते हैं।