27 जनवरी 2022
थोड़े दिन पहले ही, हमारा परिवार भोजन की मे पर विद्यालय में होने वाले दैनिक कार्यकलापों और उनके मित्रों के विषय में बात कर रहा था। वार्तालाप अन्ततः हमारे प्रभु के दिन की दिनचर्या पर पहुँच गयी, और मेरे बच्चों ने यह व्यक्त किया कि हमारा प्रभु का दिन उनके साथियों द्वारा वर्णित दिनचर्या से भिन्न दिखता है।