प्रेरित पौलुस नये नियम में सबसे अधिक योगदान करने वाला लेखक था, और उसने भूमध्य सागर के क्षेत्र में अनेक यात्राएँ की। उसकी पृष्ठभूमि यहूदी थी किन्तु फिर भी वह रोमी नागरिक था। बाइबल के अत्यधिक रोमांचक पात्रों में से वह एक है, और यहाँ उसके जीवन और लेख के विषय में पाँच बातें हैं जिन्हें सम्भवतः आप नहीं जानते होंगे: