20 मई 2025
सैमुअल टेलर कॉलरिज ने एक बार कविता को परिभाषित करते हुए कहा था, “सबसे श्रेष्ठ क्रम में सबसे श्रेष्ठ शब्द।” ऐसे समय में जब अधिकाँश लोग कविता का उपहास करते हैं और उसे अनदेखा करते हैं, तब हमें मसीहीयों के रूप में इसके प्रति प्रेम को पुनः जगाने की आवश्यकता है, विशेषकर इसलिए क्योंकि पुराने नियम का एक तिहाई भाग कविता ही है।


