20 मई 2025

इब्रानी कविता को कैसे पढ़ें

सैमुअल टेलर कॉलरिज ने एक बार कविता को परिभाषित करते हुए कहा था, “सबसे श्रेष्ठ क्रम में सबसे श्रेष्ठ शब्द।” ऐसे समय में जब अधिकाँश लोग कविता का उपहास करते हैं और उसे अनदेखा करते हैं, तब हमें मसीहीयों के रूप में इसके प्रति प्रेम को पुनः जगाने की आवश्यकता है, विशेषकर इसलिए क्योंकि पुराने नियम का एक तिहाई भाग कविता ही है।
15 अप्रैल 2025

3 बातें जो आपको यिर्यमाह के विषय में पता होनी चाहिए।

यिर्मयाह बाइबल की सबसे चुनौतीपूर्ण पुस्तकों में से एक है। शब्दों की संख्या के सम्बन्ध में, यह पूरी बाइबल में सबसे लम्बी पुस्तक है। यह अचानक ही काव्यात्मक छवियों और वृत्तान्तों के बीच घूमती रहती है, प्रायः बिना किसी चेतावनी के, साथ ही, यह घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में प्रस्तुत नहीं करती।
8 जून 2023

सिय्योन

किसी देश की राजधानी में आनन्दोत्सव की कल्पना करें जब एक अच्छा राजा विद्रोह को दबाकर आया हो, और पवित्रशास्त्र में सिय्योन का इसी प्रकार का चित्रण है। सिय्योन प्राथमिक रीति से यरूशलेम के उस पर्वत की ओर संकेत करता है जिस पर मन्दिर का निर्माण किया गया था। परन्तु जैसे-जैसे पवित्रशास्त्र आगे बढ़ता है, इसका अर्थ और अधिक परमेश्वर के शत्रुओं पर उसके विजय के चित्रण के रूप में समझा जाने लगा।