4 जुलाई 2021
इसमें कोई सन्देह नहीं है कि पुराने नियम का राजत्व दाऊद के राजतंत्र के उदय के साथ अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच जाता है। इतना ही स्पष्ट है कि राजत्व की प्रतिज्ञा दाऊद के साथ आरम्भ नहीं हुई थी। यह इब्राहीम तक पीछे जाता है। स्मरण करें कि यहोवा ने इब्राहीम से प्रतिज्ञा की थी कि “तुझ से राजा उत्पन्न होंगे” (उत्पत्ति 17:6), एक प्रतिज्ञा जिसे याकूब के साथ दोहराई गई (35:11)।