18 अक्टूबर 2024

परमेश्वर का जन

पहला राजा 17 का आरम्भ कईं घटनाओं की एक तीव्र श्रृंखला के साथ होता है। एलिय्याह के एकाएक परिचय के पश्चात्, यह नबी राजा अहाब से देश में सूखा पड़ने की प्रतिज्ञाओं के साथ सामना करता है।
16 सितम्बर 2024

एक आकस्मिक परिचय

जब पवित्रशास्त्र में प्रभु के किसी सेवक का परिचय कराया जाता है, तो हमें प्रायः सेवक की पृष्ठभूमि दी जाती है। शमूएल को सबसे पहले मन्दिर में अर्पित बच्चे के रूप में परिचय कराया जाता है।
17 मार्च 2022

ख्रीष्ट का निवेदन

यूहन्ना 17 में, ख्रीष्ट अपने चेलों के लिए आग्रहपूर्वक और शक्तिशाली रूप से मध्यस्थता की प्रार्थना करता है। उसकी प्रार्थना को महायाजकीय प्रार्थना के रूप में जाना जाता है जब्कि इस प्रार्थना में कहीं भी हमको “महा याजक” शब्द नहीं मिलते हैं।