रॉबर्ट पीटरसन, Author at लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
30 अगस्त 2022

ख्रीष्ट का परमेश्वरत्व और कलीसिया

ख्रीष्ट के परमेश्वरत्व से अधिक महत्वपूर्ण कलीसिया के जीवन और स्वास्थ्य के लिए कोई भी बाइबलीय सत्य नहीं है। यद्यपि यह सत्य बीज के रूप में पुराने नियम में उपस्थित है (भजन 45:6-7; 110:1; यशायाह 9:6; दानिय्येल 7:13-14), यह पूर्ण रूप से नए नियम में विकसित होता है।