ख्रीष्ट के परमेश्वरत्व से अधिक महत्वपूर्ण कलीसिया के जीवन और स्वास्थ्य के लिए कोई भी बाइबलीय सत्य नहीं है। यद्यपि यह सत्य बीज के रूप में पुराने नियम में उपस्थित है (भजन 45:6-7; 110:1; यशायाह 9:6; दानिय्येल 7:13-14), यह पूर्ण रूप से नए नियम में विकसित होता है।