18 मार्च 2025
योना का अभियान पवित्रशास्त्र की सबसे अधिक परिचित कहानियों में से एक है। कलीसिया में आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि यह किसके बारे में है और आपको एक सटीक उत्तर मिलेगा। यदि आप किसी अन्य छोटे नबी, जैसे हबक्कूक के बारे में पूछते हैं, तो ऐसा होने की सम्भावना बहुत कम है।