आज के लिए सिद्धान्त
केवल विश्वास ही के द्वारा धर्मीकरण का सिद्धान्त हमारे द्वारा सुसमाचार को समझने के लिए अत्यावश्यक है। परिचय के इस प्रारम्भिक पाठ में, डॉ. स्प्रोल यह तर्क देते हैं कि अभी तक, केवल विश्वास ही के द्वारा धर्मीकरण का सिद्धान्त ही अनन्त परिणामों का सिद्धान्त रहा है।