अपने शब्दों को परिभाषित करना

धर्मीकरण के प्रोटेस्टेंट दृष्टिकोण को समझने और समझाने के लिए सम्बन्धित शब्दों को समझना अत्यावश्यक है। इस पाठ में, डॉ. स्प्रोल रोमन कैथोलिक दृष्टिकोण के अध्ययन का समापन करते हैं और वाक्याँश केवल विश्वास के द्वारा धर्मीकरण के शब्दों को परिभाषित करना आरम्भ करते हैं।