प्रश्न और उत्तर
अब हम धर्मीकरण के सिद्धान्त को ऐतिहासिक, ईश्वरविज्ञान, और पवित्रशास्त्र के दृष्टिकोण से देख चुके हैं। इस अन्तिम पाठ में, डॉ. स्प्रोल हमारे अध्ययन का समापन, उन प्रश्नों के उत्तर देने के द्वारा करते हैं, जो इस तथ्य को रेखांकित करते हैं कि धर्मीकरण वास्तव में केवल विश्वास ही के द्वारा है।