3 बातें जो आपको नीतिवचन के विषय में पता होनी चाहिए। - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ %
3 Things You Should Know about Job
3 बाते जो आपको अय्यूब के विषय में पता होनी चाहिए।
27 फ़रवरी 2025
3 Things You Should Know about 1, 2, 3, John
3 बातें जो आपको 1, 2, 3 यूहन्ना के विषय में पता होनी चाहिए।
6 मार्च 2025
3 Things You Should Know about Job
3 बाते जो आपको अय्यूब के विषय में पता होनी चाहिए।
27 फ़रवरी 2025
3 Things You Should Know about 1, 2, 3, John
3 बातें जो आपको 1, 2, 3 यूहन्ना के विषय में पता होनी चाहिए।
6 मार्च 2025

3 बातें जो आपको नीतिवचन के विषय में पता होनी चाहिए।

3 Things You Should Know about Proverbs
1. नीतिवचन बुद्धि का संग्रह है, आश्वासनों का संग्रह नहीं। 

पहली झलक में, नीतिवचन की पुस्तक जीवन की सभी समस्याओं का एक सरल, त्वरित और सूत्रबद्ध समाधान प्रस्तुत करती हुई प्रतीत हो सकती है। यह पुस्तक उन लोगों को समृद्धि और सफलता का आश्वासन देती हुई प्रतीत होती है जो इसके समीकरण को अपने जीवन में लागू करते हैं। दूसरे शब्दों में, नीतिवचन को सतही रूप से पढ़ने से आप यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यदि आप “अ” करते हैं तो आपको “ब” मिलेगा, जहाँ “अ” बुद्धि है और “ब” है मानवीय सफलता और समृद्धि । उदाहरण के लिए, नीतिवचन 3:1–2 में हमें बताया गया है कि जो कोई भी नीतिवचन की शिक्षा को स्मरण रखता है और उसकी आज्ञाओं का पालन करता है, वह दीर्घायु और समृद्धि का अनुभव करेगा। अगर केवल इसे अकेले देखा जाए तो यह एक निश्चित परिणाम जैसा लगता है, है ना? आप देख सकते हैं कि इसी कारण नीतिवचन को इस सरलतापूर्ण ढंग से पढ़ने का आकर्षण बहुत अधिक हो सकता है, किन्तु नीतिवचन को इस प्रकार से पढ़ना त्रुटिपूर्ण और सम्भावित रूप से हानिकारक है।

नीतिवचन की पुस्तक हमें ऐसे निश्चित सूत्रों को नहीं देती है जो प्रत्येक परिस्थिति में काम आते हों, परन्तु ऐसे बुद्धि के सिद्धान्तों को प्रदान करती है जो हमारे चिंतन और विचारपूर्ण लागूकरण के योग्य हैं। जब हम नीतिवचन को पढ़ते हैं, तो हमें इसे सामान्य बाइबल के सिद्धान्त के प्रकाश में पढ़ना चाहिए जो यह बताता है कि पुरस्कार हमेशा आज्ञाकारिता के तुरन्त बाद ही नहीं मिलता है। कभी-कभी आज्ञाकारिता के लिए हमारे पुरस्कार बाद के समय तक, यहाँ तक कि आने वाले युग तक के लिए स्थगित कर दिए जाते हैं। स्मरण रखें कि यीशु, जो बुद्धि का मानवीकरण था और सभी आज्ञाओं का सिद्धता से पालन करते हुए जीवन जिया,  उसने भी कुछ समय के लिए बहुत कष्ट सहा। आज्ञाकारिता में कष्ट सहने के उपरान्त ही उसे ऊँचा किया गया (फिलिप्पियों 2:5–11)। हमें नीतिवचन में दिए गए बुद्धि का अनुसरण इसलिए नहीं करना चाहिए कि यह हमें आश्वासित परिणाम देगा, किन्तु इसलिए कि यह इस संसार में हमारे जीवन का मार्गदर्शन करने के लिए परमेश्वर की ओर से एक उपहार है।

2. नीतिवचन हमें स्मरण दिलाता है कि परमेश्वर हमारे जीवन के सभी आयामों की चिन्ता करता है। 

नीतिवचन की पुस्तक की एक विशेषता इसकी व्यापकता है। नीतिवचन की पुस्तक मनुष्य के जीवन के कई आयामों को बहुत ही व्यवहारिक रीति से संबोधित करती है। यदि आप नीतिवचन के पुस्तक की सामयिक सामग्री को देखें, तो आप पाएँगे कि यह धन सम्पत्ति (नीतिवचन 3:9, 13–14; 11:4; 13:7, 11, 22; 14:31; 21:5; 28:6, 20; 30:8–9), शब्दों (नीतिवचन 10:19; 12:19; 15:23, 28; 17:27–28; 25:11; 26:20), कार्य (नीतिवचन 6:6–11; 12:11; 19:15; 20:4, 13; 26:13–16), मित्रता (17:17; 18:24; 27:6, 9), विवाह (नीतिवचन 12:4; 18:22; 19:14; 27:15; 31:30), पालन-पोषण (नीतिवचन 13:24; 17:6; 19:18; 22:6; 23:13–14; 29:17), और मानव यौन सम्बन्ध (नीतिवचन 5:3; 8–9, 15–19; 6:27–29) सहित चिंताओं की एक विस्तृत श्रृंखला को सम्बोधित करती है। यह हमें स्मरण दिलाता है कि परमेश्वर हमारे जीवन के सभी आयामों की चिन्ता करता है और चाहता है कि हम उसके वचन और उसकी बुद्धि को प्रत्येक क्षेत्र में लागू करें।

कई बार, मसीही अपने जीवन को अलग-अलग खाँचों में बाँट लेते हैं, जहाँ वे अपने विश्वास को केवल रविवार की आराधना या कुछ “आध्यात्मिक” कार्यों जैसे कि व्यक्तिगत भक्ति, प्रार्थना और सुसमाचार प्रचार तक सीमित कर देते हैं। जबकि आत्मिक अनुशासन में विश्वासयोग्यता परमेश्वर के लिए और हमारी भलाई के लिए महत्वपूर्ण है, वैसे ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी सम्पत्ति का भण्डारीपन कैसे करते हैं, अपने शब्दों का प्रयोग कैसे करते हैं, अपने काम को कैसे करते हैं, और अपने मित्रों और जीवन साथी को कैसे चुनते हैं। जीवन के सभी क्षेत्रों के लिए परमेश्वर की बुद्धि प्रदान करके, नीतिवचन की पुस्तक हमारे विश्वास को अलग-अलग खाँचों में बाँटने की हमारी प्रवृत्ति को चुनौती देती है और सुधारती है।

इसके अतिरिक्त, हमारे जीवन के सभी आयामों के लिए परमेश्वर की पिता के समान चिन्ता भी मानवीय अनुभव के इन क्षेत्रों को महान अर्थ और महत्व से भरने का काम करती है। नीतिवचन की पुस्तक हमें जीवन और संसार एक ऐसे दृष्टिकोण से देखने में सहायता करती है जो हमें प्रोत्साहित करती है कि हम जो कुछ भी करें परमेश्वर की महिमा के लिए करें (1 कुरिन्थियों. 10:31)। नीतिवचन की पुस्तक हमें स्मरण दिलाती है कि हम जो कुछ भी करते हैं वह सब परमेश्वर के लिए महत्व रखता है और परमेश्वर हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ चाहता है। अंततः, नीतिवचन की बुद्धि की व्यापक चौड़ाई परमेश्वर की ओर से एक उपहार है, जो हमें फलने-फूलने और समृद्ध होने में सहायता करता है।

3. बुद्धि पर बल देने के द्वारा, नीतिवचन की पुस्तक हमें यीशु की ओर संकेत करती है। 

जबकि नीतिवचन की पुस्तक को प्रायः यीशु ख्रीष्ट के कार्य के विषय में प्रारूपवाद या पूर्वाभासात्मक स्रोत के रूप में कम ही देखा जाता है, परन्तु यह यीशु के विषय में प्रभावशाली ढंग से बात करती है। सर्वप्रथम, सुसमाचार की पुस्तकें इस बात को प्रदर्शित करती हैं कि यीशु के पास महान बुद्धि थी। यहाँ तक एक बच्चे के रूप में भी, जब वह मन्दिर के प्रांगण में वृद्ध लोगों को शिक्षा दे रहा था, तब भी यीशु ने यह प्रकट किया कि वह बुद्धिमान था, और हमें बताया भी गया है कि वह बुद्धि में बढ़ता गया (लूका 2:47-52)। इसके अतिरिक्त, जब यीशु ने अपने सार्वजनिक सेवकाई में प्रवेश किया, तो उसने दूसरों को शिक्षा देने में  के लिए दृष्टांतों का उपयोग किया, जो की बुद्धि की शिक्षा देने का एक रूप था। सुसमाचार यीशु को बुद्धि के शिक्षक के रूप में चित्रित करते हैं, ठीक नीतिवचन के बुद्धिमान शिक्षक के समान।

यीशु और नीतिवचन की पुस्तक के बीच दूसरा सम्बन्ध यह है कि नीतिवचन हमें बुद्धि के अमूल्य महत्व के विषय में बताती है। नीतिवचन हमें बुद्धि को चाँदी और सोने से भी अधिक मूल्यवान समझने के लिए प्रोत्साहित करता है (नीतिवचन 3:14-35)। नीतिवचन की पुस्तक अपने पाठकों को बुद्धि की खोज करने और उसे प्राप्त करने का सुझाव देती है क्योंकि बुद्धि अपने प्रकृति में बहूमूल्य है। नया नियम हमें बताता है कि यीशु “परमेश्वर की बुद्धि” है (1 कुरिन्थियों 1:30) और यह भी की उसमेंं सभी “बुद्धि और ज्ञान के भण्डार” छिपे हुए हैं (कुलुस्सियों 2:3)। इस प्रकार, नीतिवचन की पुस्तक में बुद्धि को सबसे ऊपर खोजने की सुझाव देती है जो अंततः उस व्यक्ति का अनुसरण करने का आह्वान है जो बुद्धि है। यीशु के पास न केवल बुद्धि थी और उसने बुद्धि की शिक्षा दी; वह स्वयं बुद्धि है। उसका अनुसरण न करना सभी मानवीय मूर्खताओं में सबसे बड़ी मूर्खता होगी।

 यह लेख मूलतः लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ ब्लॉग में प्रकाशित किया गया।

ऐंथनी सेल्वाजियो
ऐंथनी सेल्वाजियो
रेव. ऐंथनी सेल्वाजियो एक लेखक, अधिवकता, और सेवानिवृत सेवक हैं जिन्होंने आर.पी.सी.एन.ए और सी.आर.सी.एन.ए. दोनों की मण्डलियों में सेवा की है। वे कई पुस्तकों के लेखक और सम्पादक हैं जिनमें फ्रम बॉनडेज टु लिबर्टी: द गॉस्पेल अकॉर्डिंग टु मूज़स और अ प्रॉवर्ब्स ड्रिवन लाइफ और कनसिडरिंग जोब: रेकनसायलिंग सॉवरिन्टी ऐण्ड सफरिंग पुस्तकें सम्मिलित हैं।