हमारा प्रति-उत्तर क्या है? - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
धर्मी ठहराया जाना और पवित्रीकरण क्या हैं?
26 जनवरी 2021
स्वयं को सुसमाचार प्रचार करना
28 जनवरी 2021
धर्मी ठहराया जाना और पवित्रीकरण क्या हैं?
26 जनवरी 2021
स्वयं को सुसमाचार प्रचार करना
28 जनवरी 2021

हमारा प्रति-उत्तर क्या है?

सम्पादक की टिप्पणी: यह टेबलटॉक पत्रिका श्रंखला का सातवीं अध्याय है: सुसमाचार का मुख्य केन्द्र

भले कार्य बुरे नहीं हैं। वे भले हैं। ख्रीष्टीय होने के नाते, हम में उन्हें करने की इच्छा होनी चाहिए। केवल इसलिए कि हम अपने कार्यों के द्वारा बचाए नहीं जाते हैं, इसका अर्थ नहीं है कि हम परमेश्वर के वचन के प्रति आनन्दपूर्ण आज्ञाकारिता का जीवन जीने के बारे में न सोचें। यीशु ज़ोर देकर कहता है, “यदि तुम मुझ से प्रेम करते हो, तो मेरी आज्ञाओं का पालन करोगे” (यूहन्ना 14:15)। आज्ञाकारिता, चाहे कितनी भी निर्बल और कमज़ोर हो, ख्रीष्ट के प्रति हमारे प्रेम का प्रमाण है। अनुग्रह के सुसमाचार को कम करने से दूर, भले कार्य सुसमाचार के उचित पूरक हैं।

भले कार्यों के द्वारा बचाए नहीं गए

यह स्पष्ट होना चाहिए, कि भले कार्य बुरे होते हैं जब उन्हें उद्धार के आधार के रूप में देखा जाता है। एक व्यक्ति कार्यों के द्वारा नहीं परन्तु ख्रीष्ट में विश्वास के द्वारा परमेश्वर के अनुग्रह से बचाया जाता है। पौलुस प्रेरित समझाता है:

क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है‒और यह तुम्हारी ओर से नहीं वरन् परमेश्वर का दान है, यह कार्यों के कारण नहीं जिससे कि कोई घमण्ड करे। क्योंकि हम उसके हाथ की कारीगरी हैं, जो ख्रीष्ट यीशु में उन भले कार्यों के लिए सृजे गए हैं जिन्हें परमेश्वर ने प्रारम्भ ही से तैयार किया कि हम उन्हें करें (इफिसियों 2:8-10)।

कार्य प्रशंसा के योग्य नहीं हैं। उद्धार “तुम्हारी ओर से नहीं” और “और न ही कार्यों का प्रतिफल” है। वह विश्वास भी, जिसके द्वारा हम उद्धार प्राप्त करते हैं, परमेश्वर का एक अनुग्रहकारी दान है। पतित प्राणी होने के नाते, हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयास पाप से ओत-प्रोत हैं। फ्रान्सिस शेफ़र को उद्धृत करते हुए, अच्छे कार्यों की कितनी सीमित बाल्टियाँ लगेंगी उस असीमित खाई को भरने के लिए, जो हमारे पाप के कारण परमेश्वर और हमारे बीच में उपस्थित है? भले कार्य घमण्ड करने के लिए कोई आधार नहीं देते हैं क्योंकि वे बचाने के लिए पूर्ण रूप से अयोग्य हैं। उद्धार का एकमात्र आधार ख्रीष्ट है। हम उसके कार्यों के द्वारा बचाए जाते हैं, अपने कार्यों के द्वारा नहीं।

भले कार्यों लिए बचाए गए

भले कार्य तब बुरे नहीं होते हैं जब उन्हें उद्धार के लक्ष्य के रूप में देखा जाता है, न कि उसके आधार के रूप में। जबकि भले कार्य उद्धार के लिए प्रशंसा के योग्य नहीं हैं, वे ख्रीष्टिय विश्वास के लिए एक आवश्यक भाग हैं। जैसा याकूब कहता है, “बिना कार्य के विश्वास मृतक है” (याकूब 2:26)। पौलुस भी इसी बात को कहता है जब वह दावा करता है कि हम भले कार्यों के द्वारा  बचाए नहीं जाते हैं, परन्तु हम भले कार्य के लिए  बचाए जाते हैं।

इफिसियों 2:10 का प्रत्येक शब्द ख्रीष्टिय जीवन में भले कार्य की भूमिका को समझाने के लिए महत्वपूर्ण है। हम सीखते हैं कि भले कार्य प्रतिफल हैं, न कि हमारी नई सृष्टि बनाए जाने के कारण, और वे इस तथ्य की साक्षी देते हैं कि हम छुड़ाए गए हैं ताकि हमारे जीवन परमेश्वर की कारीगरी और चरित्र को प्रतिबिम्बित कर सकें। भले कार्य ख्रीष्ट के साथ एक होने के भी परिणाम हैं। उसके बिना, हम कुछ नहीं कर सकते हैं परमेश्वर को प्रसन्न करने के लिए। लेकिन ख्रीष्ट में, हम परमेश्वर को सम्मानित करने वाले आज्ञाकारिता के कार्य करने के लिए बनाए गए हैं। ख्रीष्ट में, हम आश्वस्त हो सकते हैं कि परमेश्वर हमारे निर्बल और अस्थिर प्रयासों को स्वीकार करता है। पौलुस आगे कहता है कि भले कार्य ख्रीष्टिय जीवन के लिए परमेश्वर के नमूने का परिणाम हैं। हमें सोचने की आवश्यकता नहीं है परमेश्वर हम से माँग करता है। उसने हमें अपने वचन में बताया है। भले कार्य वे कार्य हैं जो परमेश्वर के वचन के अनुरूप किए जाते हैं।

 विश्वास जो कभी अकेला नहीं है  

भले कार्य अच्छे होते हैं क्योंकि वे एक मृतक विश्वास से नहीं बल्कि एक “सच्चे और जीवित विश्वास” से उत्पन्न होते हैं (वेस्टमिनिस्टर विश्वास अंगीकार 16.2)। हम धर्मी ठहराए जाते हैं केवल अनुग्रह से केवल ख्रीष्ट में केवल विश्वास के द्वारा; फिर भी, वचाने वाला विश्वास कभी अकेला नहीं होता है, बल्कि उसके साथ आत्मिक जीवन और प्रेम-पूर्ण आज्ञाकारिता होती है। ख्रीष्ट हमारे उद्धार का आधार है, विश्वास हमारे उद्धार का साधन है, और कार्य हमारे उद्धार के फल हैं। जब भी सुसमाचार हमारे जीवनों में जड़ पकड़ता है, यह सदैव आत्मा के कार्य से फल को उत्पन्न करता है (गलातियों 5:16-26)। आत्मा हमें ख्रीष्ट के समान जीवन जीने के लिए हमारी बुलाहट के योग्य चाल चलने में सक्षम बनाता है (इफिसियों 4:1-7)।

आज्ञाकारिता के मार्ग पर चलने का मूल्य कई गुना है। वेस्टमिनिस्टर विश्वास अंगीकार बताता है कि भले कार्य के कम से कम छः लाभ हैं। पहला, भले कार्य परमेश्वर के प्रति उसके पुत्र के दान के लिए हमारी कृतज्ञता को प्रकट करते हैं (कुलुस्सियों 2:6)। दूसरा, भले कार्य विश्वास के आश्वासन को दृढ़ करते हैं (1 यूहन्ना 2:1-6)। तीसरा, भले कार्य एक साधन है अन्य ख्रीष्टियों को ख्रीष्ट-केन्द्रित प्रेम के और महान कार्यों की ओर प्रोत्साहित करने का (इब्रानियों 10:24)। चौथा, भले कार्य हमारे जीवन और सेवा में हमारे उद्धारकर्ता परमेश्वर के सिद्धान्तों को सुशोभित करने के लिए ठोस मार्ग हैं (तीतुस 2:7-10)। पाँचवाँ, भले कार्य आलोचकों का मुंह बन्द करते हैं जो बाइबल आधारित ख्रीष्टियत की भलाई को कम मानते हैं (1 पतरस 2:12,15)। छठा, भले कार्य परमेश्वर को महिमा देते हैं हमारे जीवनों में उसके प्रेम पूर्ण कार्य को प्रदर्शित करने के द्वारा (यूहन्ना 15:8-11)।

सुसमाचार के प्रति हमारा प्रतिउत्तर क्या है? एक पुराना स्तुति गीत इसे अच्छी तरह से बताता है कि: “भरोसा करो और आज्ञा मानो, क्योंकि कोई और मार्ग नहीं है, यीशु में प्रसन्न होने के लिए, केवल भरोसा करो और आज्ञा मानो।”

यह लेख मूलतः टेबलटॉक पत्रिका में प्रकाशित किया गया।
जॉन डब्ल्यू. ट्वीडडेल
जॉन डब्ल्यू. ट्वीडडेल
डॉ. जॉन डब्ल्यू. ट्वीडडेल सैनफोर्ड फ्लोरिडा के रिफॉर्मेशन बाइबल कॉलेज में शैक्षिक संकायाध्यक्ष और ईश्वरविज्ञान के प्रोफेसर हैं, और प्रेस्बिटेरियन चर्च इन अमेरिका में एक शिक्षक प्राचीन हैं