14 जून 2024
मेरी युवावस्था के दिनों में मुझे स्मरण है कि फिलाडेल्फिया में चलने वाली लोकल ट्रेन में, जब भी ट्रेन चेस्टर मार्ग पर स्थित अति धन्य संस्कार की कलीसिया (Church of the Most Blessed Sacrament) भवन के सामने से होकर निकलती थी, कैथोलिक भक्त स्वयं पर क्रूस का चिह्न बनाते थे।