24 अप्रैल 2025
मीका की नबूवत बारह छोटे नबियों में से छठवीं है। उसकी तीन नबूवतों (मीका 1:2–2:13; 3:1–5:15; 6:1–7:20) ने विद्रोही उत्तरी इस्राएल राज्य पर प्रभु के न्याय की नबूवत की, और समृद्ध दक्षिणी यहूदा राज्य के प्रचलित अन्याय को फटकार लगाई, और प्रतिज्ञा किए गए आने वाले मसीहा की आशा की घोषणा की।