19 नवम्बर 2024
मसीही सुसमाचार घोषणा करती है: “परमेश्वर का प्रेम हम में इसी से प्रगट हुआ कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को संसार में भेज दिया कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ। प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, परन्तु इसमें है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए अपने पुत्र को भेजा” (1 यूहन्ना 4:9-10)।