जॉर्डन स्टोन - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
19 नवम्बर 2024

ईर्ष्या क्या है?

मसीही सुसमाचार घोषणा करती है: “परमेश्वर का प्रेम हम में इसी से प्रगट हुआ कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को संसार में भेज दिया कि हम उसके द्वारा जीवन पाएँ। प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर से प्रेम किया, परन्तु इसमें है कि उसने हम से प्रेम किया और हमारे पापों के प्रायश्चित्त के लिए अपने पुत्र को भेजा” (1 यूहन्ना 4:9-10)।
1 नवम्बर 2024

रॉबर्ट मर्रे मक्शेन का जीवन और उनकी सेवकाई

रॉबर्ट स्मिथ कैण्डलिश एक बार अलेक्जेंडर मूडी-स्टुअर्ट से बात कर रहे थे। ऐसे वार्तालाप को सुनना अद्भुत होता, क्योंकि दोनों ही पुरुष स्कॉटलैण्ड की कलीसिया के प्रमुख सुसमाचारवादी थे। इसके पश्चात भी, इतिहास ने उस पुरानी वार्तालाप से मात्र एक ही बात को अभिलिखित किया है।