काय्ल बोर्ग - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
4 नवम्बर 2024

प्रेम क्या है?

गर्मियों की रात में बाहर खड़े होकर आँधी को आते देखना अद्भुत होता है। घने बादल ऊपर चाँद और तारों की चमक को रोक देते हैं, और सब कुछ घने अन्धेरे में ढप जाता है। फिर, एक क्षण के लिए, वह अन्धकार टूट सा जाता है, जब आकाश में बिजली चमकती है और उसकी चमक चकाचौंध हो जाती है। जब वह ओझल हो जाती है, उसका स्थायी प्रभाव लुप्त नहीं होता है, और उसकी चमक मन की आँखों पर अंकित हो जाती है।
5 अप्रैल 2021

शिष्य परमेश्वर की आराधना करते हैं

यदि मैं एक वाक्यांश को ले सकता (और थोड़ा नया करके बोल सकता) जो मैंने एक बार सुना था, तो मैं कहता कि शिष्यता का अस्तित्व है क्योंकि आराधना का नहीं है।