एल. ऐंथनी कर्टो - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
27 सितम्बर 2024

आत्माओं को जीतने वाला बुद्धिमान है

जब हम सुसमाचार प्रचार के विषय में विचार करना आरम्भ करते हैं, तो सफल होने के लिए कई बातें हैं जिन पर हमें विश्वास करना चाहिए। प्रथम बात है कि, हमें अलौकिक बातों पर विश्वास रखना चाहिए। हम एक अदृश्य संसार की उपस्थिति में रहते हैं।