5 अगस्त 2025
एक मसीही परिवार एक बार दिवंगत डॉ. जॉन गर्स्टनर के पास आया और उनसे अपने नवजात शिशु को बपतिस्मा देने का अनुरोध किया। जब बपतिस्मा का समय निकट आया, तो बच्चे की माँ ने आग्रह किया कि क्या वे तब तक प्रतीक्षा कर सकते हैं जब तक वह बच्चे के लिए श्वते गाउन न ले आए। गर्स्टनर ने उस माँ से पूछा कि श्वेत गाउन का क्या महत्व है।



