टिम चैलीज़ - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
25 सितम्बर 2024

अपनी पत्नी के साथ निस्वार्थ भाव से रहना

परमेश्वर का वचन यह स्पष्ट करता है कि यह प्रत्येक पति का दायित्व है कि वह अपनी पत्नी के साथ समझदारी से जीवन व्यतीत करे—अर्थात् उसे विशेष सम्मान देते हुए (1 पतरस 3:7)। परमेश्वर यह स्पष्ट करता है कि जबकि एक पति को अपनी पत्नी की अगुवाई करने के लिए बुलाया जाता है, उसे इस प्रकार से अगुवाई करना है जो प्रेम से चिह्नित है, नियन्त्रण से नहीं, और उसे त्यागपूर्ण रीति से अगुवाई है, न कि प्रभुता जताते हुए (इफिसियों 5:25-31)।