प्रेरितों का विश्वास वचन
मैं विश्वास रखता हूँ सर्वसामर्थी पिता परमेश्वर पर,
जो स्वर्ग और पृथ्वी का सृष्टिकर्ता है;
और उसके एकलौते पुत्र, हमारे प्रभु यीशु मसीह पर;
कि वह पवित्र आत्मा की सामर्थ्य से देहधारी होकर,
कुंवारी मरियम से उत्पन्न हुआ;
पुन्तियुस पिलातुस के राज्य में दुःख उठाया,
क्रूस पर चढ़ाया गया, मारा, और गाड़ा गया;
वह अधोलोक में गया।
तीसरे दिन वह मृतकों में से फिर जी उठा;
वह स्वर्ग पर चढ़ गया;
और सर्वसामर्थी पिता परमेश्वर की दाहिनी हाथ पर विराजमान है;
जहाँ से वह जीवितों और मृतकों का न्याय करने के लिए आएगा।
मैं विश्वास रखता हूँ पवित्र आत्मा पर;
पवित्र सार्वलौकिक कलीसिया पर; संतों की संगति;
पापों की क्षमा;
देह के पुनरुत्थान;
और अनन्त जीवन पर । आमीन।