वचन
देहधारी
हुआ

ख्रीष्टविज्ञान पर
लिग्निएर का कथन

हम उस रहस्य और चमत्कार को अंगीकार करते हैं

कि परमेश्वर देहधारी हुआ

और यीशु ख्रीष्ट हमारे प्रभु के द्वारा

अपने महान उद्धार में आनन्दित होते हैं

 

पिता और पवित्र आत्मा के साथ,

पुत्र ने सब वस्तुओं की सृष्टि की,

सब वस्तुओं को सम्भालता है,

और सब वस्तुओं को नया बनाता है।

वास्तव में परमेश्वर,

वह वास्तव में मनुष्य बना,

एक व्यक्ति में दो स्वभाव।

 

वह कुंवारी मरियम से जन्मा,

और हमारे मध्य में रहा।

क्रूस पर चढ़ाया गया, मरा, और गाड़ा गया,

वह तीसरे दिन जी उठा,

स्वर्ग में चढ़ गया,

और महिमा और न्याय में

वह पुनः आएगा

 

हमारे लिए,

उसने व्यवस्था का पालन किया,

पापों के लिए प्रायश्चित्त किया,

और परमेश्वर के प्रकोप को सन्तुष्ट किया।

उसने हमारे मैले चिथड़ों को लिया

और अपना धार्मिकता का वस्त्र

हमें प्रदान किया।

 

वह हमारा नबी, महायाजक, और राजा है,

जो अपनी कलीसिया का निर्माण कर रहा है,

जो हमारे लिए मध्यस्थता कर रहा है,

और सब वस्तुओं पर राज्य कर रहा है।

 

यीशु ख्रीष्ट प्रभु है;

हम उसके पवित्र नाम की सर्वदा स्तुति करते हैं।

 

आमीन।