नीकिया का विश्वास वचन
हम एक परमेश्वर, सर्वशक्तिमान पिता पर विश्वास करते हैं, जो स्वर्ग और पृथ्वी का, और समस्त दृश्य एवं अदृश्य वस्तुओं का सृष्टिकर्ता है।
और हम एक प्रभु, यीशु ख्रीष्ट पर विश्वास करते हैं, वह परमेश्वर का एकलौता पुत्र, सर्व युगों से पहले पिता से उत्पन्न; परमेश्वर से परमेश्वर, ज्योति से ज्योति, सत्य परमेश्वर से सत्य परमेश्वर; कृत नहीं, वरन् उत्पन्न है, उसका और पिता का तत्व एक है, उसी के द्वारा सब वस्तुएं रची गईं; जो, हम मनुष्यों के लिए और हमारे उद्धार के निमित्त, स्वर्ग से उतर आया, पवित्र आत्मा के सामर्थ्य के द्वारा कुंवारी मरियम से देहधारी हुआ, और मनुष्य बना; और पुन्तियुस पिलातुस के शासन में वह हमारे लिए क्रूस पर चढ़ाया गया; उसने दुःख भोगा और वह गाड़ा गया; और पवित्र शास्त्र के अनुसार वह तीसरे दिन जी उठा; और वह स्वर्ग पर चढ़ गया, और पिता की दाहिनी हाथ पर विराजमान है; और वह जीवितों और मृतकों का न्याय करने के लिए महिमा के साथ फिर आएगा; और उसके राज्य का कभी अन्त न होगा।
और हम पवित्र आत्मा पर विश्वास करते हैं, जो प्रभु और जीवनदाता है; जो पिता और पुत्र से निकलता है; पिता और पुत्र के साथ उसकी आराधना और स्तुति की जाती है; उसने नबियों के द्वारा बातें की।
और हम एक पवित्र सार्वलौकिक और प्रेरितीय कलीसिया पर विश्वास करते हैं। हम पापों की क्षमा के लिए एक बपतिस्मे को मानते हैं; और हम मृतकों के पुनरुत्थान की और आनेवाले युग के जीवन की प्रतीक्षा करते हैं। आमीन।