रोमियों को लिखी पौलुस की पत्री

पौलुस ने रोमियों को लिखी पत्री में विश्वास के द्वारा धर्मीकरण के सिद्धान्त की सबसे व्यापक व्याख्या की है। इस पाठ में, डॉ. स्प्रोल हमें रोमियों के सबसे महत्वपूर्ण खण्डों से ले कर जाते हैं और धर्मी ठहराए जाने के सिद्धान्तों से सम्बन्धित ईश्वरविज्ञान की धारणाओं की और विस्तृत व्याख्या प्रदान करते हैं।