धर्मीकरण के परिणाम

विश्वास द्वारा धर्मीकरण से हमें पवित्र परमेश्वर के साथ शान्ति, उस तक पहुँच, और उसमें आशा मिलती है। इस पाठ में, डॉ. स्प्रोल, विश्वासी के जीवन में धर्मीकरण के परिणामों का परिचय देते हुए, पौलुस की पत्री में धर्मीकरण के अपने अध्ययन निरन्तर करते रहते हैं।