अनुग्रह के साधन: प्रभु भोज

प्रभु भोज की स्थापना यीशु ने अपनी मृत्यु और उसके बाद उसके पुनरुत्थान से पहले की थी। यद्यपि मसीही इस विधि से परिचित हैं और सम्भवतः उन्होंने कई बार प्रभु भोज लिया भी होगा, फिर भी क्या इस संस्कार का अर्थ वास्तव में काफी गम्भीरता से समझा गया है? इस व्याख्यान में, डॉ. फर्गसन ने प्रभु भोज के सात पहलुओं पर चर्चा करते हैं जिससे कि विश्वासियों को प्रभु भोज के वास्तविक अर्थ और महत्व के विषय गहरी बाइबल की समझ और गूढ़ ज्ञान प्राप्त करने में सहायता मिल सके।