क्या शैतान मेरा मन पढ़ सकता है ? - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
सुसमाचार सेवा के लिए बुलाहट के 6 विशिष्ट चिन्ह
5 फ़रवरी 2021
क्या याकूब 2:24 केवल विश्वास के द्वारा धर्मी ठहराए जाने को नकारता है?
5 फ़रवरी 2021
सुसमाचार सेवा के लिए बुलाहट के 6 विशिष्ट चिन्ह
5 फ़रवरी 2021
क्या याकूब 2:24 केवल विश्वास के द्वारा धर्मी ठहराए जाने को नकारता है?
5 फ़रवरी 2021

क्या शैतान मेरा मन पढ़ सकता है ?

मैं किसी भी प्रकार से निश्चित नहीं हूँ, न ही मुझे शैतान की शक्तियों का विस्तृत ज्ञान है। मैं यह जनता हूँ कि शैतान के पास सामान्यतया किसी मनुष्य में पाई जाने वाली शक्ति से अधिक शक्ति है। इसी के साथ, मैं यह भी जनता हूँ कि शैतान ईश्वरिय नहीं है; वह परमेश्वर नहीं है, उसके पास ईश्वरिय शक्तियाँ या गुण नहीं हैं। वह एक प्राणी है जिसमें सीमाएँ हैं जो सामान्य रूप से प्राणियों में पाई जाती हैं। वह एक स्वर्गदूत है।

बाइबल हमें स्वर्गदूतों की शक्तियों के विषय में विस्तृत सूची नहीं देती है। वे अधिक शक्तिशाली हैं लोगों की तुलना में किन्तु बहुत ही कम शक्तिशाली हैं परमेश्वर की तुलना में। प्रतक्ष्य रूप से परमेश्वर आपके मन को पढ़ सकता है। परमेश्वर सर्वज्ञानी है। वह आपके विचारों को जानता है जैसा कि आप उन्हें सोचते हैं—“इसके पूर्व कि कोई बात मेरी जीभ पर आए, हे यहोवा, तू इसे पूरी रीति से जानता है” (भजन संहिता 139:4)। ख्रीष्टियों में यह सोचने की प्रवृत्ति है  क्योंकि परमेश्वर एक अलौकिक प्राणी है और हमारे मन को पढ़ सकता है, इसलिए शैतान भी, एक अलौकिक प्राणी होने के कारण मन को पढ़ने में सक्षम है। परन्तु शैतान की शक्तियाँ परमेश्वर के समान नहीं हैं।

इसी से मिलता जुलता एक और  प्रश्न होगा, क्या शैतान एक समय में एक से अधिक स्थानों पर हो सकता है? मैं नहीं कहने के लिए विवश होऊँगा। मुझे संदेह है कि अपने जीवनकाल में मुझे कभी भी शैतान के द्वारा अपना मन पढ़े जाने के विषय में चिन्ता करनी होगी, क्योंकि मैं सम्भवतः उससे कभी नहीं मिलूंगा । वह केवल एक समय में एक ही स्थान पर हो सकता है। वह एक प्राणी है, और परिभाषा के अनुसार प्राणी स्थान और समय के अनुसार से सीमित हैं। इसलिए शैतान एक समय में एक से अधिक स्थानों पर नहीं हो सकता। उसके पास अनेक छोटे कनिष्ठ सहायक हैं, और वह उनमें से एक को मुझे परेशान करने और आपको लुभाने और आप पर आरोप लगाने के लिए भेज सकता है, परन्तु वह अपना समय और ताकत बचाएगा मुझसे अधिक प्रभावशाली व्यक्तियों के लिए।

शैतान ने नए नियम में यीशु पर अपना आक्रमण केन्द्रित किया । परीक्षा के समय उसने यीशु के साथ वार्तालाप किया। वह जानता था कि यीशु क्या सोच रहा था यीशु द्वारा कही बातों के कारण। परन्तु इसके अतिरिक्त, मैं यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं देखता कि शैतान आपके या मेरे मन को पढ़ सकता है। फिर से, यह आवश्यक नहीं है कि यह एक ईश्वरिय शक्ति है। सम्भवतः वह ऐसा करने में सक्षम हो, परन्तु मेरे पास यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि वह कर सकता है।

यह लेख मूलतः लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ ब्लॉग में प्रकाशित किया गया।
आर.सी. स्प्रोल
आर.सी. स्प्रोल
डॉ. आर.सी. स्प्रोल लिग्नेएर मिनिस्ट्रीज़ के संस्थापक, सैनफर्ड फ्लॉरिडा में सेंट ऐन्ड्रूज़ चैपल के पहले प्रचार और शिक्षण के सेवक, तथा रेफर्मेशन बाइबल कॉलेज के पहले कुलाधिपति थे। वह सौ से अधिक पुस्तकों के लेखक थे, जिसमें द होलीनेस ऑफ गॉड भी सम्मिलित है।