महानतम उपहार - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ %
मसीहियों को भी सुसमाचार की आवश्यकता है
22 दिसम्बर 2023
क्या प्रकाशन देने वाले वरदान समाप्त हो गए हैं?
24 दिसम्बर 2023
मसीहियों को भी सुसमाचार की आवश्यकता है
22 दिसम्बर 2023
क्या प्रकाशन देने वाले वरदान समाप्त हो गए हैं?
24 दिसम्बर 2023

महानतम उपहार

जब मैं सेमिनरी (स्नातकोत्तर मसीही विश्वविद्यालय) में था, प्राध्यापक डगलस केली ने एक बार हमारी कक्षा से पूछा, “कलीसिया के रूप में हम संसार के साथ कौन सा महानतम उपहार साझा कर सकते हैं?”

हम सब चुप रहे, यह जानते हुए कि उनका उत्तर हमारे द्वारा दिए गए किसी भी उत्तर से कहीं उत्तम होगा। वास्तव में उनका उत्तर मेरे लिए इतना निर्माणात्मक (formative) हो गया है कि मैंने कभी-कभी सोचा कि, “इसे लघु प्रश्नोत्तरी में जोड़ा जाना चाहिए!”

उनका उत्तर था, “महानतम उपहार जिसे हम संसार के साथ साझा कर सकते हैं वह स्वयं त्रिएक परमेश्वर है।”

प्रेरित पौलुस ने इस महानतम उपहार को साझा किया, जब उसने कुरिन्थुस के सन्तों को यह आशीर्वचन दिया: “प्रभु यीशु ख्रीष्ट का अनुग्रह और परमेश्वर का प्रेम और पवित्र आत्मा की सहभागिता तुम सब के साथ होती रहे” (2 कुरिन्थियों 13 :14)। यह वही उपहार है, जिसे आज हमें संसार के साथ साझा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

आज की अक्षमाशील संस्कृति में कलीसिया के पास अनुग्रह—हमारे प्रभु यीशु ख्रीष्ट के अनुग्रह—के प्रकाशस्तम्भ के रूप में खड़े होने का पहले से कहीं अधिक अवसर है। मसीहियों के रूप में हमने कई बार हर प्रकार से और हर स्तर तक पाप किया है। हम सभी ने पाप किया है और परमेश्वर की महिमा से रहित हो गए हैं (रोमियों 3:23)। फिर भी हमारे परमेश्वर ने हमें कभी अस्वीकार नहीं किया। क्यों? क्योंकि “इसलिये अब जो ख्रीष्ट यीशु में हैं उन पर दण्ड की आज्ञा नहीं” (रोमियों 8:1)।

निश्चित रूप से परमेश्वर हमें हमारे पाप दिखाता है, परन्तु वह उनके कारण हमें बाहर निकाल नहीं देता है। वह हमें दोषी ठहराता है (कायल करता है), परन्तु वह हमें अस्वीकार नहीं करता। वह हमें त्यागता नहीं; वह हमें आशीष देने, हमें दूसरों के लिए आशीष बनने और अपने नाम की महिमा करने के लिए अपने अनुग्रह से हमें अपने पुत्र की समानता में बदल देता है। ऐसे संसार में जो दोष खोजने के लिए उत्सुक है, हमारे पास ऐसे परमेश्वर हैं, जो अनुग्रह दिखाने के लिए उत्सुक है (मीका 7:18)।

क्या हम अनुग्रह दिखाने के लिए उत्सुक हैं? क्या हम क्षमा करने के लिए उत्सुक हैं, जैसे हमें क्षमा किया गया है (इफिसियों 4:32)? क्या हम किसी की नवीनतम नैतिक विफलता या किसी कुख्यात घोटाले के बारे में जानने की तुलना में परमेश्वर के पुत्र में उसके उदार अनुग्रह के सुसमाचार को साझा करने के लिए अधिक उत्सुक हैं? क्या हम स्वेच्छा से और बिना भेदभाव के उसका सुसमाचार देते हैं, जिसने “अपनी ही देह में क्रूस पर हमारे पापों को उठा लिया,” “हमारे पापों को फिर स्मरण नहीं करता,” और कहा, “जो कोई मेरे पास आएगा, मैं निश्चय ही उसे नहीं निकालूंगा” ( 1 पतरस 2:24; इब्रानियों 8:12; यूहन्ना 6:37)? क्या हम अपने जीवन में यीशु के स्वस्थ करने वाले अनुग्रह को इतनी गहराई से अनुभव कर रहे हैं कि हम उनके अनुग्रह को दूसरों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित हो गए हैं ?

हम उस प्रेमी पिता को जानते हैं, मूलतः जिसके लिए हर मानव हृदय तीव्र इच्छा रखता है। आइए हम उसे अपने तक ही सीमित न रखें।

हमारे संसार को हमारे प्रभु यीशु ख्रीष्ट के अनुग्रह की आवश्यकता है। इसे पिता परमेश्वर के प्रेम की भी आवश्यकता है।

बॉब डिलन के गीत का शीर्षक हमारे पतित संसार की स्थिति का सारांश प्रस्तुत करता है: “सब कुछ टूट गया है।” और वर्तमान में कुछ भी एक औसत परिवार से अधिक टूटा हुआ नहीं है। शैतान एक आनन्दित, पूर्ण परिवार को सहन नहीं कर सकता, विशेष रूप से एक प्रेमी, उपस्थित, कर्तव्यनिष्ट पिता वाले परिवार को। ऐसा क्यों है? ऐसा दृश्य उसे त्रिएकता के सुन्दर “पारिवारिक जीवन” का स्मरण दिलाता है। शैतान उस “परिवार” को नष्ट नहीं कर सकता। वह आत्मा के प्रेम को नहीं बुझा सकता। वह स्वर्गीय पिता और उसके प्रिय पुत्र के बीच लड़ाई नहीं करवा सकता, यद्यपि अपने असीमित घमण्ड में उसने निश्चित रूप से इसका प्रयास किया था (मत्ती 4:1-11)। इसलिए वह उसे नष्ट करने का प्रयास करता है जो त्रिएकता के पारिवारिक प्रेम को दर्शाता है। और अपनी आत्मिक नींद/उदासीनता में हम उसे उसकी इच्छा पूरी करने की अनुमति दे रहे हैं।

इस प्रकार हम जिस किसी से भी मिलते हैं वह एक ऐसे पिता को पाने के लिए तरस रहा है जो सदा साथ रहे, सदा दयालु रहे, सदा ध्यान देने वाले रहे, सदा प्रेमी रहे—एक ऐसा पिता, जो उसे ठीक करने और पुनर्स्थापित करने के लिए उनके पास आए, जो पाप के कारण टूट गया है।

कुछ वर्ष पहले स्पेन के मैड्रिड में एक पिता और पुत्र अलग हो गए थे। पुत्र भाग गया और पिता ने उसे ढूँढने का दृढ़संकल्प किया। उन्होंने कई महीनों तक खोजा, पर असफल रहे। आखिरकार निराशा में पिता ने मैड्रिड के अखबार में एक विज्ञापन निकाला। विज्ञापन में लिखा था: “प्रिय जुआन, सब कुछ क्षमा कर दिया गया है। कृपया शनिवार को दोपहर के समय इस अखबार के कार्यालय के सामने मुझसे मिलो। मैं तुमसे प्रेम करता हूँ। प्रेम के साथ, तुम्हारे पिता।” शनिवार को जुआन नाम के दो सौ लोग अपने पिता के साथ फिर से जुड़ने की तीव्र इच्छा के साथ आ खड़े हुए।

अपनी उत्कृष्ट कृति “परमेश्वर को जानना” (Knowing God) में जे.आई. पैकर (J.I. Packer) ने कहा: “मसीही क्या है? इस प्रश्न का उत्तर कई रीतियों से दिया जा सकता है, परन्तु सबसे अच्छा उत्तर जो मैं जानता हूँ वह यह है कि एक मसीही वह है जो परमेश्वर के साथ पिता के रूप में सम्बन्ध रखता है।

हमारे संसार को यीशु के अनुग्रह की आवश्यकता है, इसे हमारे पिता के प्रेम की आवश्यकता है और इसे पवित्र आत्मा की सहभागिता की आवश्यकता है।

संसार में बढ़ते हुए एकाकीपन के बीच परमेश्वर के स्वरूपधारी मनुष्य संगति के लिए तरस रहे हैं और वे इसे पूरी सृष्टि में खोज रहे हैं, यद्यपि अन्ततः पवित्र आत्मा ही एकमात्र व्यक्ति है जो हमारी संगति के प्याले को भर सकते हैं। कोई भी बनाई हुई वस्तु, यहाँ तक कि हमारे सबसे अच्छे और सबसे विश्वासयोग्य मित्र भी, संगति के लिए हमारी गहनतम लालसाओं को संतुष्ट नहीं कर सकते।

पवित्र आत्मा, जो प्रत्येक विश्वासी में अनुग्रहपूर्वक वास करते हैं, वही हैं जो हमें पिता और पुत्र की तृप्त करने वाली संगति में लाता है, हमें हमारे पिता के अटल प्रेम का आश्वासन देता है और हमें उस प्रेम को दूसरों के साथ साझा करने के लिए सामर्थ देता है (रोमियों 8:16 ; प्रेरितों 1:8; इफिसियों 2:18; 1 यूहन्ना 1:3)। इसलिए आइए हम आत्मा पर निर्भर रहें, आत्मा से भरने के लिए विनती करें, आत्मा के आनन्द में जिएँ और आत्मा की सन्तुष्टिदायक सहभागिता के विषय में साक्षी दें, जिसकी हमारे संसार को अत्यंत आवश्यकता है।

त्वरित प्रतिशोध , टूटन और एकाकीपन से भरे हुए इस संसार में, आइए हम इसे अपना दैनिक लक्ष्य बनाएँ कि हम जो महानतम उपहार हमें प्राप्त हुआ है उसे शब्दों और कार्यों के माध्यम से साझा करें—महानतम उपहार जो संसार को देने के लिए हमारे पास है: हमारे त्रिएक परमेश्वर का अनुग्रह, प्रेम और संगति।

यह लेख मूलतः लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़ ब्लॉग में प्रकाशित किया गया।

मैन्टल ए. नेन्स
मैन्टल ए. नेन्स
डॉ. मैन्टल ए. नेन्स शार्लट्ट, नॉर्थ कैरोलायना में बैलनटाय्न प्रेस्बिटेरियन चर्च के पास्टर हैं।