अपरिवर्तनीय सुसमाचार - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़
समस्त शान्ति का परमेश्वर
5 जुलाई 2022
रो बनाम वेड निर्णय के हटाए जाने के पश्चात्: अब हमारा क्या कर्तव्य है?
8 जुलाई 2022
समस्त शान्ति का परमेश्वर
5 जुलाई 2022
रो बनाम वेड निर्णय के हटाए जाने के पश्चात्: अब हमारा क्या कर्तव्य है?
8 जुलाई 2022

अपरिवर्तनीय सुसमाचार

सम्पादक की टिप्पणी: यह टेबलटॉक पत्रिका श्रंखला का पहला अध्याय है: सुसमाचार

मैं एक मसीही हूँ, और मैं एक प्रोटेस्टेन्ट हूँ। मैं मसीही हूँ क्योंकि मैंने मात्र यीशु ख्रीष्ट पर भरोसा किया है, यह विश्वास करते हुए कि उद्धार मात्र ख्रीष्ट के कारण मात्र विश्वास के द्वारा मात्र अनुग्रह से प्राप्त होता है। मैं एक सत्यनिष्ठ प्रोटेस्टेनन्ट हूँ क्योंकि मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध निरन्तर विरोध करता हूँ जो यह सुझाव भी देता है कि उद्धार किसी भी अन्य रीति से प्राप्त हो सकता है।

कुछ समय पूर्व जब मैंने प्रथम बार रोम में प्रवेश किया, मैं स्वाभाविक रूप से वैटिकन नगर की ऊँची दीवारों के भीतर सेन्ट पीटर्स बैलिसिका (St. Peter’s Basilica) को देखने के लिए तत्पर था। जब मैं संसार के सबसे ऊँचे गुम्बद के नीचे खड़ा था, मैं उसके भव्य वैभव से विस्मयपूर्ण था। किन्तु, जब मैंने विचार किया कि कैसे पूरी संरचना के लिए धन इकट्ठा किया गया था, मैं तुरन्त ही भावनाओं से अभिभूत हो गया। जब मैंने सोलहवीं शताब्दी के विशेष रोमी पोप और कार्डिनल द्वारा निरुपित दण्ड मोचन (indulgence) की व्यवस्था को स्मरण करना आरम्भ किया, जिन्होंने बैलिसिका को पूरे पवित्र रोमी साम्राज्य में सामान्य लोगों की पीठ पर बनाने का प्रयास किया, तो गहरे दुख और धर्मी सन्ताप ने मेरे हृदय को भर दिया। मुख्य रीति से, बैलिसिका के निर्माण के लिए विकृत सुसमाचार के प्रचार द्वारा धन इक्ट्ठा किया गया था जो कि कुछ प्रतिबन्धों के साथ ख्रीष्ट में अनन्त जीवन की प्रतिज्ञा करता था, जैसा कि जॉन टेट्ज़ेल ने कथित रूप से गढ़ा था: ”जब एक सिक्का सन्दूक में गिरता है, एक प्राण पाप शोधन स्थल से निकल आता है”।

जब मैं यह लिख रहा हूँ, दर्जनों मजदूर सेंट एंड्र्यूज़ प्रार्थनालय (Saint Andrew’s Chapel) के लिए एक नए आराधना भवन और संगति भवन बनाने के लिए अपनी पीठ तुड़वा रहे हैं जहाँ डॉ स्प्रोल और मैं सेवा करते हैं। पूरा होने पर, पवित्रस्थान यूरोप भर में भव्य कलीसियाओं की शैली को प्रतिबिम्बित करेगा। परन्तु, जब हम इस नए भवल के निर्माण के प्रयास में हैं, कठिन आर्थिक समयों के मध्य में भी, हम इस विशाल कार्य के लिए धन इकट्ठा करने के लिए ख्रीष्ट के सुसमाचार को विकृत नहीं करते हैं। वास्तव में, यह निश्चित रूप से ऐतिहासिक, अपरिवर्तनीय सुसमाचार के कारण ही है कि हम एक भवन का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ प्रभु की इच्छा से, कभी न परिवर्तित होने वाला सुसमाचार आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव-परिवर्तित होने वाले संसार में प्रकाशित होगा। सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर कल, आज, और सदैव के लिए एक सा है। इसलिए, उसका वचन परिवर्तित नहीं हो सकता, यीशु ख्रीष्ट के जीवन और सेवकाई के चार विवरण कभी परिवर्तित नहीं हो सकते, और परमेश्वर का सरल, सुस्पष्ट सुसमाचार परिवर्तित नहीं हो सकता। मसीहियों के रूप में, परमेश्वर के सम्मुख हम जीवित रहते, चलते-फिरते और अस्तित्व रखते हैं, और प्रोटेस्टेन्ट के रूप में, हमें सुसमाचार के लिए निरन्तर डटे रहना है, तब भी जब हम यीशु ख्रीष्ट के कार्य को समाप्त करने के लिए अपने स्वयं के कार्यों को अपने स्वयं के घमण्डी हृदयों में जोड़ने की चाह रखते हुए पाते हैं।

यह लेख मूलतः टेबलटॉक पत्रिका में प्रकाशित किया गया
बर्क पार्सन्स
बर्क पार्सन्स
डॉ. बर्क पार्सन्स टेबलटॉक पत्रिका के सम्पादक हैं और सैनफोर्ड फ्ला. में सेंट ऐंड्रूज़ चैपल के वरिष्ठ पास्टर के रूप में सेवा करते हैं। वे अश्योर्ड बाई गॉड : लिविंग इन द फुलनेस ऑफ गॉड्स ग्रेस के सम्पादक हैं। वे ट्विटर पर हैं @BurkParsons.