28 अक्टूबर 2025

कैल्विनवाद क्या है?

कैल्विनवाद एक ऐसा शब्द है जिसे स्वयं जॉन कैल्विन पसन्द नहीं करते थे, और जो प्रायः गलत धारणा उत्पन्न करता है। यह शब्द मूल रूप से लूथरन लोगों द्वारा उपहास के रूप में उपयोग किया गया था, जिससे कि वे प्रभु भोज के सम्बन्ध में धर्मसुधारवादी धर्मसिद्धान्त से स्वयं को अलग दिखा सकें।