6 मार्च 2025
बाइबल छिपे हुए रत्नों से भरी हुई हैं। उनमें से कई छिपे हुए रत्न बाइबल की छोटी पुस्तकों में पायी जाती हैं। अधिकाँश मसीही जो परमेश्वर के वचन को गम्भीरता से पढ़ते हैं, वे इसकी “बड़ी पुस्तकों” (जैसे उत्पत्ति, भजन संहिता, यशायाह, यूहन्ना का सुसमाचार, रोमियों और इफिसियों) से अच्छे प्रकार से परिचित होते हैं।