ईयन हैमिल्टन - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
6 मार्च 2025

3 बातें जो आपको 1, 2, 3 यूहन्ना के विषय में पता होनी चाहिए।

बाइबल छिपे हुए रत्नों से भरी हुई हैं। उनमें से कई छिपे हुए रत्न बाइबल की छोटी पुस्तकों में पायी जाती हैं। अधिकाँश मसीही जो परमेश्वर के वचन को गम्भीरता से पढ़ते हैं, वे इसकी “बड़ी पुस्तकों” (जैसे उत्पत्ति, भजन संहिता, यशायाह, यूहन्ना का सुसमाचार, रोमियों और इफिसियों) से अच्छे प्रकार से परिचित होते हैं।
27 फ़रवरी 2024

भजन संहिता के विषय में 3 बातें जो आपको जाननी चाहिए।

भजनों की पुस्तक वह गीतपुस्तक थी जिसे हमारे प्रभु यीशु ख्रीष्ट ने प्रत्येक सब्त के दिन गाया था।