18 अक्टूबर 2022

हमारे हृदयों में अनन्त काल की लालसा

एक विवाह मसीह को आमने-सामने देखने की हमरी प्रत्याशा को बड़े अच्छे ढंग से व्यक्त करता है। 14 जनवरी, 1632 को, स्कॉटलैण्ड के प्रेस्बिटेरियन पास्टर और ईश्वरविज्ञानी सैमुएल रदरफोर्ड ने इस अद्भुत घटना की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए एक पत्र लिखा।