28 अक्टूबर 2024

अनुग्रह के साधारण साधन की सेवकाई

एडवर्ड्स विश्वास करते ​​थे कि क्रूस का वचन (अर्थात् सुसमाचार) उद्धार के लिए परमेश्वर का क्रियाशील सामर्थ्य है (रोमियों 1:16; 1 कुरिन्थियों 1:18)। इसके साथ-साथ, उनका मानना ​​था कि ख्रीष्ट का उद्धारक सामर्थ्य परमेश्वर द्वारा निर्धारित साधनों के माध्यम से कार्य करता है।
9 नवम्बर 2021

सेवात्मक और घोषणात्मक अधिकार

कलीसियाई इतिहास का एक संक्षिप्त सर्वेक्षण प्रकट करता है कि कलीसिया के सामर्थ्य के दुरुपयोग की तुलना में केवल एक बात अधिक प्रचलित है, जो कि इसके उचित प्रशासन के प्रति आधीन होने के लिए परमेश्वर के लोगों की अनिच्छा है।