मेरी बीकी - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
16 अक्टूबर 2024

साधारण आशीषें

आपके बच्चे सुबह उठते हैं। उनमें से एक आहें भरते हुए कहता है, “मैं स्कूल से थक गया हूँ।” आपका हृदय भी यही कहता है, “और मेरे लिए, आज भी वही थकान।” या आप इस अन्धेरी, ठण्डी सुबह में यह कहते हुए कार्य के लिए निकलते हैं, “एक और दिन; फिर से पैसों के लिए परिश्रम करना।”
12 सितम्बर 2024

छोटे लोग और छोटी बातें

जो कोई इन छोटों में से किसी एक को चेला जान कर ठण्डे पानी का एक गिलास भी पीने को दे तो मैं तुम से सच कहता हूँ कि वह अपना प्रतिफल कदापि नहीं खोएगा” (मत्ती 10:42)।