21 अक्टूबर 2024
क्या आपने कभी इस विषय पर सोचा है कि प्रभु की मेज़ पर आने की आज्ञा मृत्यु की चेतावनी के साथ आती है? फिर भी हम 1 कुरिन्थियों 11:23-25 में प्रभु भोज के विषय में पौलुस के निर्देशों में इसी बात को बहुत स्पष्ट रूप से पढ़ते हैं। सबसे पहले, पौलुस विधि के संस्थापन का शब्द देता है: