14 फ़रवरी 2023
भजन 51 को जो एक पश्चात्तापी भजन है, जो दाऊद द्वारा तब लिखा गया जब नातान नबी ने उसके पाप से उसे चिताया। नातान ने घोषणा की कि बतशेबा को अपनी पत्नी होने के लिए लेने में और उसके पति ऊरिय्याह की हत्या में दाऊद ने परमेश्वर के प्रति घोर पाप किया था।