आर.सी. स्प्रोल - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
24 फ़रवरी 2021

ट्यूलिप और धर्मसुधारवादी ईश्वरविज्ञान: सम्पूर्ण भ्रष्टता

सम्पूर्ण भ्रष्टता का सिद्धान्त दर्शाता है मूल पाप के विषय में धर्म सुधारवादी दृष्टिकोण को। ये शब्द—मूल पाप—प्रायः गलत समझा जाता है साधारण प्रयोग में।
23 फ़रवरी 2021

ट्यूलिप और धर्मसुधारवादी ईश्वरविज्ञान : प्रस्तावना

इससे कुछ वर्ष पूर्व कि प्रथम यात्री न्यू इंग्लैंड के तट पर मेयफ्लॉवर में जहाज़ से पहुँचे, नीदरलैंड्स में एक विवाद फूट पड़ा जो यूरोप में और फिर बाद में सम्पूर्ण विश्व में फैल गया। यह एक डच संस्थान के ईश्वरविज्ञान के विभाग के भीतर आरम्भ हुआ जो कैल्विन की शिक्षा के प्रति समर्पित था।
13 फ़रवरी 2021

यीशु का क्या अर्थ था जब उसने कहा कि हम उससे भी महान कार्य करेंगे?

सबसे पहले, उसने यह अपने शिष्यों से कहा, और यदि हमसे कह भी रहा, तो सीधे-सीधे नहीं। वह पहली शताब्दी की कलीसिया से बात कर रहा है, वह कहता है कि उनके कार्य महान होंगे उसके द्वारा किए गए कार्यों से (यूहन्ना 14:12)।
9 फ़रवरी 2021

बाइबलीय भण्डारीपन क्या है?

वह अवधारणा जो नए नियम में मसीह के सम्मुख सेवक होने के अर्थ को समझाती और परिभाषित करती है, भण्डारीपन शब्द है। अर्थशास्त्र और नैतिक और भावनात्मक बातें जो प्राय: इसके आसपास हैं नित्य बातचीत के विषय और समाचार में मुख्य पृष्ठ के विषय होते हैं।
5 फ़रवरी 2021

आत्मिक अवसाद : प्राण का घोर अन्धकार

विश्वास की उपस्थिति आत्मिक विषाद की अनुपस्थिति की कोई निश्चयता नहीं देता है; किन्तु, आत्मा का घोर अन्धकार सदैव परमेश्वर की उपस्थिति की दोपहर की ज्योति की चमक में बदलता है।
5 फ़रवरी 2021

सोली डियो ग्लोरिया : केवल परमेश्वर की महिमा हो

सोली डियो ग्लोरिया वह नारा है जो प्रोटेस्टेन्ट धर्मसुधार से आया और योहान सेबैस्टियन बाख द्वारा प्रत्येक गीत रचना में उपयोग किया गया।
5 फ़रवरी 2021

धर्मसुधार कैसे फैला?

विटिनबर्ग से लंदन के लिए मार्ग का पता लगाने के लिए, किसी को घुमावदार मार्ग की श्रृंखला को देखना होगा, परन्तु विटिनबर्ग में उस आंदोलन का उद्गम निश्चित है, और इसका प्रभाव लगातार आज भी बना हुआ है।
5 फ़रवरी 2021

ख्रीष्टियों को अपने आदतन पापों से कैसे व्यवहार करना चाहिए ?

हमारा पश्चात्ताप करने का संकल्प बड़ा है जब हमारी भूखों को तृप्त कर दिया जाता है, उसके बाद भी जब वे तृप्त नहीं होती हैं, तो हमारे पास एक बढ़ता हुआ आकर्षण है उन विशेष पापों को करने के लिए।
5 फ़रवरी 2021

धार्मिकता को आत्मिकता के साथ भ्रमित न करें

सच्ची धार्मिकता की मांग इतनी महान और इतनी अधिक हैं कि हम में से कोई इन्हें सिद्धता से प्राप्त नहीं कर सकता है इस संसार में। इसमें परमेश्वर की सम्पूर्ण इच्छा का पालन करना सम्मिलित है।