आर. कार्ल्टन विन - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
15 दिसम्बर 2023

सर्वशक्ति

पवित्रशास्त्र घोषणा करता है कि परमेश्वर “परमेश्वर यहोवा सर्वशक्तिमान!
23 जून 2021

पवित्रशास्त्र का अध्ययन और ईश्वरविज्ञान करना

पवित्रशास्त्र के आधार पर अच्छे ईश्वरविज्ञान का निर्माण करना न केवल सम्भव है—यह हर ख्रीष्टीय की बुलाहट और सौभाग्य है, क्योंकि जिस परमेश्वर को हम जानना चाहेंगे, उसने पहले स्वयं के विषय में हमसे बोला है। सृष्टि के द्वारा स्वयं को प्रकट करने के अतिरिक्त (भजन 19:1-6; रोमियों 1:20), परमेश्वर ने “नबियों के द्वारा . . . बार बार तथा अनेक प्रकार से . . ., इन अन्तिम दिनों में उसने हमसे अपने पुत्र के द्वारा बातें की हैं” (इब्रानियों 1:1-2)। परमेश्वर के द्वारा यह स्वयं-प्रकटीकरण पवित्रशास्त्र में हमारे लिए अभिलिखित हैं।