एस. एम. बॉ - लिग्निएर मिनिस्ट्रीज़

लिग्निएर का ब्लॉग

हम डॉ. आर. सी. स्प्रोल का शिक्षण संघ हैं। हम इसलिए अस्तित्व में हैं ताकि हम जितने अधिक लोगों तक सम्भव हो परमेश्वर की पवित्रता को उसकी सम्पूर्णता में घोषित करें, सिखाएं और रक्षा करें। हमारा कार्य, उत्साह, और उद्देश्य है कि हम लोगों को परमेश्वर के ज्ञान और उसकी पवित्रता में बढ़ने में सहायता करें।

 
11 अक्टूबर 2024

स्वर्गीय राज्य और संसारिक राज्य

मत्ती 7:1–12 “राज्य के जीवन के लिए नियमावली” का भाग है जिसे पहाड़ी उपदेश (मत्ती 5–7) भी कहा जाता है, जो वास्तव में कुछ समय की अवधि में दी गई राज्य पर यीशु की शिक्षा का एक संग्रहण प्रतीत होता है (मत्ती 4:17, 23 को देखें)।
14 जुलाई 2022

मरकुस की साक्षी

मत्ती में मरकुस के 97 प्रतिशत पद हैं। तो फिर, हमारे पास मरकुस क्यों है, कयोंकि हम केवल मत्ती को ही पढ़ सकते थे? दो प्रतिस्पर्धी विचारधाराएँ उत्तर देते हैं कि या तो मरकुस वृहद मत्ती के सार के रूप में लिखा गया था या फिर मत्ती को बाद में मरकुस के विस्तारण के रूप में लिखा गया।