प्रतिरोधक के रूप में व्यवस्था
4 मार्च 2022यीशु की प्रार्थना का सन्दर्भ
8 मार्च 2022हमारे लिए यीशु की प्रार्थना
सम्पादक की टिप्पणी: यह टेबलटॉक पत्रिका श्रंखला का पहला अध्याय है: यीशु की महायाजकीय प्रार्थना
ख्रीष्ट में मेरे हृदय परिवर्तन के पश्चात्, मेरे कुछ पास्टरों और परामर्शदाताओं ने मुझे परमेश्वर के वचन से एक “जीवन का पद” ढूँढने के लिए प्रोत्साहित किया जो जीवन में मेरी कायलता और परमेश्वर के प्रति उस्ताह का प्रतिनिधित्व करता हो। कई वर्षों तक, मैंने सही पद ढूँढने का प्रयास किया। कभी-कभी मुझे लगता कि सम्भवतः मुझे एक पद मिल गया है, पर फिर, जब मैं पवित्रशास्त्र पढ़ता रहता, एक दूसरा सम्भावित जीवन का पद इसका स्थान ले लेता। अन्ततः, मैंने यह निष्कर्ष निकाला कि जीवन के पद को ढूँढने का मेरी लम्बी खोज निरर्थक प्रतीत हो रही है। हो सकता है कि मेरे पास कभी जीवन का पद न हो, और मुझे सर्वदा उन मित्रों से थोड़ी जलन रही है,जिनके पास एक पद है। कदाचित एक दिन, इससे पहले कि प्रभु मुझे घर ले जाए, मैं एक पद ढूँढ लूँगा।
किन्तु, समस्या इससे भी गहरी है। मेरे पास जीवन का पद ही नहीं, बाइबल में मेरी कोई पसंदीदा पुस्तक या फिर अध्याय भी नहीं है। मैं यह भी नहीं गिन सकता कि उस मण्डली ने जिसकी मैं सेवा करता हूँ कभी मुझे कहते सुना होगा,” यह पवित्रशास्त्र के मेरे पसंदीदा पदों . . . . अध्यायों . . . . भागों . . . .पुस्तकों में से एक है।” और जबकि पूरा पवित्रशास्त्र एक जैसा नहीं है, मैंने अधिक अध्ययन पर यह पाया कि मैं पवित्रशास्त्र के उन खण्डों को भी पूर्ण रूप से समझ पाया और उनकी सराहना कर पाया हूँ जिनकी मैंने तब सराहना नहीं की थी जैसे कि मुझे करनी चाहिए थी, जैसे कि वंशावली या गिनती की सूची वाले खण्ड।
तब भी, पवित्रशास्त्र में अपने पसंदीदा अध्याय की खोज के सबसे निकट मैं सम्भवतः बारह वर्ष पूर्व था जब मुझे मेरे प्रिय मित्र पामर रॉबर्टसन ने मुझे कम्पाला, यूगान्डा के अफ्रीकी बाइबल विश्वविद्यालय में एक सप्ताह के व्याख्यानों की श्रृंखला देने को कहा। मैंने बताया कि मेरा ऐसा कोई प्रिय अध्याय नहीं है परन्तु यूहन्ना 17, हमारे प्रभु की प्रार्थना, एक ऐसा अध्याय है जिसके विषय में मेरा मानना है कि वह मसीहियों की हमारे त्रिएक परमेश्वर की महिमा को, ख्रीष्ट के व्यक्तित्व और कार्य को, उद्धार के व्यापक सिद्धान्त को, परमेश्वर के लक्ष्य को, कलीसिया की एकता और पवित्रता को, ख्रीष्ट के साथ हमारे मिलन को, और प्रभु के उसके चुने हुए लोगों के लिए विशेष प्रेम को समझने में सहायता करता है। डॉ. रॉबर्टसन सहमत हो गए। वह सप्ताह जिसे मेरे परिवार और मैंने रॉबर्टसन परिवार के घर में बिताया, बाइबल, सिद्धान्त और कलीसिया पर चर्चा करते हुए, और यूहन्ना 17 से शिक्षा देते हुए बिताया, वह मेरे जीवन के सबसे पसंदीदा सप्ताहों में से एक था।यूहन्ना 17 में महायाजकीय प्रार्थना पवित्रशास्त्र के बहुत ही व्यापक खण्डों में से एक है जिसमें हम अपने प्रभु को हमारे लिए प्रार्थना करते हुए सुनते हैं। जिस प्रकार इब्राहीम आपको और मुझे और पूरे इतिहास में सभी विश्वासियों को गिन रहा था जब उसने उत्पत्ति 15 में तारों की गिनती की थी, उसी प्रकार यीशु आपके और मेरे और जिन्होंने उस पर प्रेरितों के शब्दों के माध्यम से विश्वास किया उन सभी के लिए प्रार्थना कर रहा था। जब कि हम परमेश्वर के सम्मुख जीते हैं, उसकी उपस्थिति में, हम जानते हैं कि हमारे प्रभु ने हमारे लिए प्रार्थना की थी और जब कि हम उसकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं वह अभी भी हमारे लिए प्रार्थना कर रहा है।